अंजड़ नाका स्थित एकता नगर में एक कृष्णा दूध डेयरी कारखाने में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 03 Apr 2019 10:50:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अंजड़ नाका स्थित एकता नगर में एक कृष्णा दूध डेयरी कारखाने में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई http://www.shauryatimes.com/news/38065 Wed, 03 Apr 2019 10:50:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38065 शहर के अंजड़ नाका स्थित एकता नगर में एक कृष्णा दूध डेयरी कारखाने में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। बुधवार सुबह 11:30 बजे यह हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर में लगी आग बुझाई।

डेयरी के संचालक संजीव यादव का कहना है कि दूध गर्म करने के दौरान दीवार से गुजर रही बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, इसके बाद पास रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। बताया जा रहा है कि कारखाने में मिठाई बनाने के लिए दूध गर्म किया जा रहा था। समय रहते ही वहां मौजूद सभी कर्मचारी बाहर आ गए थे।

]]>