अगर वाशिंगटन ने प्रतिबंध लगाया तो … – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 16 Dec 2019 06:26:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बेखौख तुर्की ने दी अमेरिका को सख्‍त चेतावनी, अगर वाशिंगटन ने प्रतिबंध लगाया तो … http://www.shauryatimes.com/news/69726 Mon, 16 Dec 2019 06:26:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69726 तुर्की ने वाशिंगटन के मध्‍य बढ़ते तनाव के बीच कहा है कि यदि अमेरिका ने उस पर प्रतिबंध थोपा तो वह इंवर्लिक एयरबेस को बंद कर देगा। तुर्की राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने स्‍पष्‍ट चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका किसी तरह का प्रतिबंध लगाता है तो उसको उसी भाषा में जवाव देंगे। बता दें कि यह एयरबेस तुर्की के शहर अदाना में स्थित है। अमेरिका की वायु सेना इसका उपयोग करती है।

और तल्‍ख हुए अंकार और वाशिंगटन के रिश्‍ते 

सीरिया से अमेरिकी सेना हटने और तुर्की द्वारा उत्‍तर सीरिया में कुर्दों पर लगातार हमले के बाद वाशिंगटन और अंकारा के संबंधों में कभी तनाव देखा गया। हालांकि, इन संबंधों को सामान्‍य बनाने की भी अमेरिका द्वारा पहल भी की गई। दो महीने पूर्व तुर्की राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से फोन पर बात की थी। इसके बाद 19 अक्‍टूबर को सीरिया में संघर्ष विराम को लेकर अमरीकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने तुर्की की यात्रा की थी। उनकी इस यात्रा का लक्ष्‍य उत्‍तरी सीरिया में तुर्की हमले को रोकना था। यह यात्रा ऐसे समय हुई थी, जब तुर्की ने यूरोप और अमेरिका के आग्रह को दरकिनार करते हुए उत्‍तर सीरिया में कुर्द पर अपने हमले जारी रखे हुए था। उपराष्‍ट्रपति ने तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन से मुलाकात कर शांति के लिए आग्रह भी किया था लेकिन उनकी यात्रा के कुछ घंटे ही बीते थे कि तुर्की ने उत्‍तर सीरिया पर फ‍िर हमला बोल दिया। अमेरिका का यह प्रयास भी निष्‍फल रहा।

नरम पड़ा अमेरिकी रूख्‍, एर्दोगन ने ट्रंप का न्‍यौता स्‍वीकार किया 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके तुर्की समकक्ष राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने 13 नवंबर को वाशिंगटन आने का उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने था कि वह तुर्की समकक्ष से मिलने के लिए उत्सुक है। राष्ट्रपति ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत की उसके बाद उनके व्हाइट हाउस आने का एलान किया था। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई थी।

 

]]>