अगले महीने से बदल जाएंगे ये 8 नियम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 20 Dec 2020 08:50:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 चुनिंदा फोन्स में WhatsApp नहीं चलने से लेकर चेक पेमेंट तक, अगले महीने से बदल जाएंगे ये 8 नियम, आपके लिए जानना है जरूरी http://www.shauryatimes.com/news/95047 Sun, 20 Dec 2020 08:50:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95047 नए साल से कई नियम बदलने जा रहे हैं और कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें चेक पेमेंट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम, देशभर के सभी चार-पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य फास्टैग और छोटे कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न फाइल करने की नई सुविधा भी शामिल है। एक जनवरी, 2021 से इन नए नियमों के लागू होने से पहले यह जरूरी हैं कि आप इनके बारे में अच्छे से जान लें। आइए इन नियमों से जुड़ी खास बातें जानते हैं

1. चुनिंदा फोन्स में चलना बंद हो जाएगा WhatsApp 

वाट्सएप एक जनवरी से कुछ प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करना बंद कर देगा। वाट्सएप पेज ने बताया है कि वह इन डिवाइसेज को सपोर्ट करेगा: OS 4.0.3 से शुरू और नए एंड्रॉयड, iOS 9 से शुरू और नए आईफोन, KaiOS 2.5.1 से शुरू और नए चुनिंदा फोन्स सहित जियोफोन और जियो फोन टू।

2. चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम

]]>