अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला : 20 जुलाई को सुनवाई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 19 Jul 2018 05:36:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला : 20 जुलाई को सुनवाई http://www.shauryatimes.com/news/6234 Thu, 19 Jul 2018 05:36:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6234 अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूरक चार्जशीट पेश कर दी है जिसे दुबई की अदालत में सौदे के बिचौलिये जेम्स क्रिस्टियन माइकल के प्रत्यर्पण का सबूत कहा जा रहा है.  सूत्रों की माने तो चार्जशीट में 34 भारतीय और विदेशी नागरिकों और कंपनियों का नाम है. बिचौलिया जेम्स जून से पुलिस हिरासत में है और भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने में जुटी है . अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला : 20 जुलाई को सुनवाई

भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ऐसी खबरें गलत हैं कि प्रत्यर्पण के लिए कागजात जमा नहीं कराए गए हैं. सभी कागजात यूएई के कोर्ट को उपलब्ध कराए गए हैं. अगर जांच के दौरान और कागजात की जरूरत पड़ी तो वे भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

मामले में अब तक- 
-ब्रिटिश नागरिक जेम्स इस सौदे के तीन बिचौलियों में से एक है.
-सौदे के दौरान 1997 से 2013 के बीच जेम्स 300 बार भारत आया 
-सीबीआई के जांच शुरू करते ही जेम्स दुबई चला गया था.
-इससे पहले ईडी ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर रिश्वतखोरी घोटाले में भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एस पी त्यागी, उनके दो चचेरे भाइयों, वकील गौतम खेतान, दो इतालवी बिचौलियों और फिनमेकेनिका के खिलाफ पूरक आरोप-पत्र दाखिल कर चुकी है
-अदालत 20 जुलाई को इस पर विचार करेगी .
-मामला 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर करार से जुड़ा है 

]]>