अचानक जल जाती है जीभ तो तुरंत करें ये उपाय – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 15 Dec 2018 10:59:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अचानक जल जाती है जीभ तो तुरंत करें ये उपाय http://www.shauryatimes.com/news/22797 Sat, 15 Dec 2018 10:59:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22797 कभी कभी हम जल्दबाजी में काफी गर्म खा लेते है  या गर्म कॉफी चाय पी लेते हैं जिससे हमारी जीभ एकदम से जल जाती है और हम उसका कोई उपाय नहीं कर पाते. ऐसे में हमें दर्द होता रहता है और हम कुछ खा भी नहीं पाते. जीभ जल जाने के बाद मुंह का टेस्ट एकदम खराब सा हो जाता है. सिर्फ मुंह का टेस्ट ही नहीं खराब होता बल्कि कुछ भी स्पाइसी खाने में भी दिक्क्त होती है. लेकिन इसका भी उपाय है हमारे पास जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.  

* जीभ जल जाने पर शहद का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद रहेगा.

* आइस क्यूब को कुछ देर के लिए जीभ पर रखें. ध्यान रखिए कि बर्फ को सीधे जीभ पर रखना खतरनाक हो सकता है, इसलिए बर्फ को मुंह में रखने से पहले बर्फ को पानी से धो लें.

* बेकिंग सोडा से कुल्ला करें. ये जीभ की जलन को कम करने में मदद करेगा.

* ठंडी चीजों में दही खाना बहुत फायदेमंद रहेगा. इससे जलन भी कम होगी, इसके अलावा पानी पीते रहें.

* बहुत ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाएं. जीभ ठीक नहीं हो जाए कम मिर्च-मसाले वाला खाना ही खाएं.

]]>