अजय-माधुरी की टोटल धमाल 13 दिनों में इतने करोड़ तक पहुंच गई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 07 Mar 2019 10:51:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अजय-माधुरी की टोटल धमाल 13 दिनों में इतने करोड़ तक पहुंच गई http://www.shauryatimes.com/news/34882 Thu, 07 Mar 2019 10:51:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34882 अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित और उनकी ढेर सारे सितारों वाली फिल्म टोटल धमाल ऑफ  ऑफ़िस पर अब भी जमी हुई है और इस फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है l

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी धमाल सीरीज़ की इस तीसरी फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 13 वें दिन यानि इस बुधवार को 3 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया l हालांकि कमाई लगातार मेट्रोज़ में गिर रही है लेकिन फिर भी टियर बी शहरों में लोगों को अब भी फिल्म पसंद आ रही है l अब फिल्म की कुल कमाई 130  करोड़ रूपये हो गई है। फिल्म को 150 करोड़ रूपये मिल सकते हैं लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि इस हफ़्ते आने वाली अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की बदला किस तरह का कलेक्शन कर पाती है l

टोटल धमाल को पहले हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था और दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 23 करोड़ 22 लाख रूपये की कमाई की थी । नौ दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ये फिल्म माउथ पब्लिसिटी के जरिये आगे बढ़ रही है। टोटल धमाल इस साल की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया है।

फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी l इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ हुई है l सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है l टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जा कर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l

फिल्म में अजय देवगन की वो भूमिका है जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l

]]>