अपनाएंगे चीन का फॉर्मूला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 05 Feb 2019 08:08:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में गरीबी कम करना चाहते हैं इमरान खान, अपनाएंगे चीन का फॉर्मूला http://www.shauryatimes.com/news/30749 Tue, 05 Feb 2019 08:08:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30749 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अपने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए चीनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का अनुसरण कर रही है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का अंतिम लक्ष्य गरीबी खत्म करना है. 

उन्होंने कहा, “हम उद्योगपतियों और कपड़ा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए नीतियां बना रहे हैं. हमारा मकसद है कि लोग पैसा कमाएं ताकि वे रोजगार के अवसर पैदा कर सकें और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद कर सकें..जैसे चीन ने किया था.”

उन्होंने कहा कि चीन ने औद्योगिकीकरण के द्वारा धन का सृजन किया और बाद में इसका उपयोग समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए किया. चीन की तरह उनकी सरकार का मुख्य ध्यान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों में निवेश कर गरीबी को खत्म करना है.

]]>