अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है करिश्मा तन्ना – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 21 Dec 2020 09:39:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अपनी खूबसूरती के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहती है करिश्मा तन्ना http://www.shauryatimes.com/news/95224 Mon, 21 Dec 2020 09:39:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95224 खुबसूरत कलाकारा करिश्मा तन्ना का आज जन्मदिन है. करिश्मा जो की आज भी अपनी मदमस्त अदाओ के कारण सभी को अपना दीवाना बना चुकी है. करिश्मा का नाम वैसे बॉलीवुड अभिनेता उपेन पटेल के साथ में भी काफी चर्चाओ में रहा लेकिन अफ़सोस उनका ब्रेकअप हो गया. टीवी एक्ट्रैस करिश्मा तन्ना जन्म 21 दिसंबर, 1983 को मुंबई में हुआ. वैसे हमारी यह करिश्मा तन्ना जिनकी फेहरिस्त में बहुत सी सीरियल है जिसमे करिश्मा ने अपने अभिनय की चाप को छोड़ा है.

करिश्मा तन्ना जो की टी.वी. सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से फेमस हुई थी व कई शोज में काम कर चुकी है. करिश्मा हमे ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘कहीं तो मिलेगा’, ‘शरारत’, ‘बाल वीर’, ‘विरासत’ सहित दूसरे सीरियलों में भी नजर आईं. वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं.

उन्होंने साल 2005 में बड़े पर्दे की ओर रुख किया. अभी वैसे करिश्मा हमे सीरियल ‘नागार्जुन’ में भी अपने एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. करिश्मा फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘गोलू और पप्पू’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने कन्नड़ फिल्म में भी अभिनय किया है. करिश्मा आए दिन अपने बोल्ड फोटो भी शेयर करते रहती है.

]]>