अपने स्टाइल में शामिल करें मिलेट्री प्रिंट्स – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 27 Jan 2020 08:41:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अपने स्टाइल में शामिल करें मिलेट्री प्रिंट्स, दर्शाएगी सैनिकों के प्रति सम्मान http://www.shauryatimes.com/news/75918 Mon, 27 Jan 2020 08:41:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75918 पाकिस्तान से तनाव के बीच देश के मौजूदा हालात में जो एक भावनात्मक लहर दौड़ रही है उसका प्रभाव फैशन ट्रेंड पर भी देखने को मिल रहा है। अगर प्रिंट्स का लेटेस्ट ट्रेंड जानना चाहते हैं, तो आर्मी प्रिंट्स इस समय हॉट हैं और हर तरह की ड्रेसेज में पसंद किए जा रहे हैं। सैनिकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए भी लोग इन प्रिंट्स के प्रति अट्रैक्ट हो रहे हैं। आइये जानते है मिलेट्री प्रिंट्स की अलग-अलग ड्रेस के बारे में-

fashion tips,fashion trends,military prints fashion,trendy military prints,army prints,bollywood fashion ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, मिलेट्री प्रिंट्स

बॉलिवुड में हिट

हाल ही में आलिया भट्ट एक इवेंट के दौरान आर्मी प्रिंट ड्रेस में नजर आईं। जैकलीन, करीना कपूर और सोनम भी समय- समय पर इस प्रिंट को कैरी करते आए हैं। कटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस और दीपिका पादुकोण जैसी हिरोइनें भी मिलिट्री आउटफिट्स में दिख चुकी हैं।

डिजाइन के साथ प्रयोग

आर्मी प्रिंट को लेकर डिजाइनर कई तरह के प्रयोग भी कर रहे हैं। इसमें कट्स और पैटर्न्स का विशेष ख्याल रखा जा रहा है ताकि हर वर्ग की आवश्यकता व स्टाइल की अपेक्षाओं पर खरा उतर सके। इसमें स्टाइलिश जैकेट, एसिमेट्रिक कुर्ते, लेगिंग्स, जेगिंग्स, स्कर्ट और एक्सेसरीज बनाई जा रही है।

fashion tips,fashion trends,military prints fashion,trendy military prints,army prints,bollywood fashion ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, मिलेट्री प्रिंट्स

वैराईटी

ये प्रिंट्स कॉटन, रुबिया और सिल्क में ज्यादा अच्छे लगते हैं। वहीं अगर प्रिंट्स की बात करें, तो सैफरन, रुबिया और स्ट्राइप्स मार्केट में ज्यादा पॉप्युलर हैं।

विंटर कलेक्शन

शर्ट्स में आर्मी रफल शर्ट और ओवर साइज आर्मी प्रिंट हुडी इस समय का हॉट ट्रेंड बनी हुई है। आर्मी प्रिंट ने इस समय धूम मचा रखी है। इस तरह के प्रिंट के साथ हर तरह के परिधान बनाए जा रहे हैं। स्टाइलिश आर्मी बूट्स, स्कर्ट, शर्ट और ओवरसाइज ड्रेसेज बनाई जा रही हैं।

fashion tips,fashion trends,military prints fashion,trendy military prints,army prints,bollywood fashion ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, मिलेट्री प्रिंट्स

साड़ी में मिलेट्री प्रिंट

साड़ी में इनको डिजिटली प्रिंट किया गया है। जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने आंतकवादी ठिकानों पर हमला किया था, उसी थीम पर साड़ी प्रिंट की गई है। इन साड़ियों पर सेना के हेलिकॉप्टर, बंदूकों के साथ जंगलों में सेना के जवानों को दर्शाया गया है।

]]>