अपाचे की पहली किस्त के तौर पर 4 चॉपर मिल गए – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 27 Jul 2019 09:47:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अपाचे की पहली किस्त के तौर पर 4 चॉपर मिल गए: भारतीय सेना http://www.shauryatimes.com/news/50247 Sat, 27 Jul 2019 09:47:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50247 भारतीय सेना को शक्तिशाली बनाने की कड़ी में उसे अपना पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे गार्जियन मिल गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पहली खेप के तहत बोइंग एएच-64 ई अपाचे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंच गया है। इसे यहां से पंजाब के पठानकोट एयरबेस को रवाना किया जाएगा। यह वायुसेना के MI-35 चॉपर्स की जगह लेगा। जानकारी के मुताबिक, भारत को मशहूर अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे की पहली किस्त के तौर पर 4 चॉपर मिल गए हैं।

]]>