अफगानिस्तान में अमेरिकी दूत के लौटते ही तालिबान के हमलों में आई तेजी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Dec 2019 07:51:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक की मौत, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी http://www.shauryatimes.com/news/70719 Mon, 23 Dec 2019 07:51:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70719 अमेरिका और तालिबान के बीच जब से शांतिवार्ता पर विराम लगा है, तब से अमेरिकी सेना पर अफगानिस्‍तान में हमले बढ़ गए हैं। ताजा हमले में तालिबान ने एक अमेरिकी वाहन को बम से उड़ा दिया, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक की मौत हो गई।

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी सोमवार को ली है। तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके हमलावरों ने अमेरिका और अफगानिस्तान के कई सैनिकों को घायल कर दिया है। एएफपी को भेजे व्हाट्सएप मैसेज में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उसके हमलावरों ने रविवार देर रात कुंदुज के चार डारा जिले में एक अमेरिकी वाहन को उड़ा दिया।

बता दें कि इससे पहले, अमेरिकी सेना ने अपने एक सैनिक की मौत की पुष्टि की थी। हालांकि, अमेरिका की ओर से यह नहीं बताया गया था कि इस हमले के पीछे किसका हाथ हो सकता है। अमेरिकी-अफगान बलों ने भी इस बारे में तत्काल और कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब तालिबान ने इस हमले की जिम्‍मेदारी सीधे-सीधे ले ली है।

गौरतलब है कि यह तालिबानी हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिका और तालिबान अमेरिकी सैनिकों को वापस भेजने संबंधी एक समझौते के निकट हैं। इससे पहले सितंबर में काबुल में तालिबान ने एक अमेरिकी सैनिक की हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस मामले पर बातचीत खटाई में पढ़ गई थी। वैसे, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि उनके सैनिक जल्‍द ही अफगानिस्‍तान से निकाल दिए जाएंगे।

]]>
अफगानिस्तान में अमेरिकी दूत के लौटते ही तालिबान के हमलों में आई तेजी  http://www.shauryatimes.com/news/17800 Mon, 12 Nov 2018 09:42:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17800 अफगानिस्तान में अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद के लौटते ही तालिबान ने अल्पसंख्यक हाजरा समुदाय बहुल एक जिले में रविवार को हमला तेज कर दिया. दक्षिणपूर्वी प्रांत गजनी के जगहोरी जिले में एक झड़प में आतंकवादियों ने 15 नागरिकों और अफगानिस्तान के विशेष बल के 10 सदस्यों की हत्या कर दी. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सिरात ने यह जानकारी दी. सिरात ने बताया कि विशेष बल के अन्य छह सदस्य और आठ नागरिक घायल भी हुए हैं. 

वहीं, तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक व्हाट्सऐप संदेश में कहा कि 22 अफगान कमांडो मारे गए हैं और काफी संख्या में घायल भी हुए हैं. जिले में बुधवार से ही झड़पें जारी हैं. काबुल ने गुरूवार को इलाके में विशेष बल तैनात किए थे. ज्यादातर हाजरा शिया संप्रदाय से हैं जबकि तालिबान सुन्नी और पश्तून हैं. खलीलजाद के अफगानिस्तान लौटने के साथ हिंसा में तेजी आई है. वह यु्द्धग्रस्त देश में शांति लाने के लिए क्षेत्रीय कोशिशों के साथ समन्वय करना चाहते हैं. उन्होंने शनिवार को राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की.

]]>