अफगानिस्तान में मतदान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Sep 2019 11:35:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अफगानिस्तान में चल रहा मतदान, अशरफ गनी और अबदुल्ला ने डाले वोट http://www.shauryatimes.com/news/58176 Sat, 28 Sep 2019 11:35:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=58176 काबुल : अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसी क्रम में आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और इनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अबदुल्ला ने अपने वोट डाले। गनी ने अमानी हाई स्कूल में अपना वोट डाला जबकि अबदुल्ला-अबदुल्ला ने नाद्रिया हाई स्कूल में न्त्दान किया। इस दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि शांति अफगान लोगों की पहली मांग है और ये चुनाव शांति की स्थापना के लिए ही है। हमारी योजना तैयार है हम शांति से चलेंगे।

जबकि अब्दुल्ला अबदुल्ला ने कहा कि हम सरकारी अधिकारियों से इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने और लोगों को वोट डालने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हेकर शाम पांच बजे तक चलेगा। नतीजे 19 अक्टूबर तक आने की संभावना है। किसी भी उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए 50 फीसदी मत प्राप्त करना जरूरी है। यदि किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत मतदान नहीं मिलता है तो दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच दूसरा चुनाव नवम्बर में कराया जाएगा।

]]>