अफगानिस्तान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Jul 2021 17:59:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तालिबान ने रेडक्रास को सौंपा दानिश का पार्थिव शरीर http://www.shauryatimes.com/news/111279 Fri, 16 Jul 2021 17:59:35 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111279
तालिबान ने रेडक्रास को सौंपा दानिश का पार्थिव शरीर

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में जान गंवाने वाले फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को तालिबान ने रेडक्रास को सौंप दिया है और अब उसे स्वदेश लाने को लेकर काबुल स्थित भारतीय राजदूतावास अफगान सरकार के संपर्क में है।

सूत्रों ने बताया कि काबुल स्थित भारतीय राजदूतावास श्री सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए अफगानिस्तान की सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा, “ हमें बताया गया है कि पार्थिव शरीर को तालिबान द्वारा अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास को सौंपा जा चुका है।”

सूत्रों ने बताया कि भारतीय दूतावास के अधिकारी पार्थिव शरीर को हासिल करने के लिए अफगान सरकार और अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास के साथ समन्वय एवं सहयोग से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां भारत में विदेश मंत्रालय के अधिकारी उनके परिवार को सभी गतिविधियों से लगातार अवगत करा रहे हैं।

घटना के वक्त वह कंधार के स्पिन बोलदाक जिले में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के आतंकवादियों के बीच कंधार में हो रही भीषण लड़ाई की कवरेज कर रहे थे। उन्हें कंधार में अफगान बलों की सुरक्षा प्राप्त थी।

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममूदे ने शुक्रवार को दिन में एक ट्वीट में यह जानकारी साझा की। श्री ममूदे ने ट्वीट कर कहा, “ कंधार में गुरुवार रात दोस्त दानिश की हत्या की सूचना पाकर दुखी हूं। भारतीय पत्रकार एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ थे। मैं उनसे दो सप्ताह पहले मिला था, जब वह काबुल जाने वाले थे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ”

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, “ दानिश सिद्दीकी ने अपने असाधारण कार्य की विरासत छोड़ी है। फोटोग्राफी के लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार मिला था और उन्हें कंधार में अफगान बलों की सुरक्षा प्राप्त थी। उनकी एक तस्वीर साझा कर रह रहा हूं। विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

श्री सिद्दीकी मुंबई में रहते थे। उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अर्थशास्त्र में स्नातक किया था और 2007 में इसी विश्वविद्यालय से जनसंचार का अध्ययन किया था। वह 2010 में ही बतौर इंटर्न के रॉयटर से जुड़े और रिपोर्टिंग करते थे। बाद में वह फोटो पत्रकारिता करने लगे। उन्हें वर्ष 2018 में फोटोग्राफी के लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था।

]]>
अफगानिस्तान, चीन और पाकिस्तान ने मिलाया हाथ, लड़ाई समाप्त करने पर जोर http://www.shauryatimes.com/news/22847 Sun, 16 Dec 2018 07:55:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22847 अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों ने शनिवार को काबुल में मुलाकात की. तीनों नेताओं ने व्यापार, विकास और अफगानिस्तान में 17 साल से चल रही लड़ाई समाप्त करने के उपायों पर चर्चा की. बैठक में के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव का मुद्दा छाया रहा. 

सभी तीनों देश इस बात पर सहमत हुए कि युद्ध के शांतिपूर्ण समापन से पूरे क्षेत्र को आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ होगा. पाकिस्तान और अफगानिस्तान लंबे समय से एक-दूसरे पर तालिबान सहित दोनों देशों की सीमाओं पर गतिविधियां चलाने वाले अन्य आतंकी समूहों से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते रहे हैं.

चीन अपनी एक क्षेत्र एक सड़क परियोजना के लिए अफगान का लड़ाई समाप्त होना जरूरी मानता है. उसने इसी सिलसिले में तालिबानी नेताओं की बैठक बुला चुका है.  

]]>
एशिया कप: अफगानिस्तान ने दी बांग्लादेश को करारी शिकस्त, 136 रनों से दर्ज कि बहुत बड़ी जीत  http://www.shauryatimes.com/news/11730 Fri, 21 Sep 2018 06:50:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=11730 एशिया कप में गुरुवार को खेले गए ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में अफगान टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था.

अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर राशिद खान( (नाबाद 57) और शाहिदी (58) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 255 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश टीम 42.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बना सकी. 57 रन की नाबाद पारी और 2 विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

एशिया कप में गुरुवार को खेले गए ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में अफगान टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था.  अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर राशिद खान( (नाबाद 57) और शाहिदी (58) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 255 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश टीम 42.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 119 रन बना सकी. 57 रन की नाबाद पारी और 2 विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.  बांग्लादेश की पारी  256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही. उसके 4 विकेट सिर्फ 43 रनों पर गिर गए. शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन (32 रन, 55 गेंद) और महमुदुल्लाह ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 36 रन जोड़े.  इस जोड़ी को बर्थडे बॉय राशिद खान ने तोड़ा. उन्होंने शाकिब को पगबाधा आउट किया. राशिद ने मैच में अपना दूसरा शिकार महमुदुल्लाह (54 गेंद में 27 रन) को बनाया. इसके बाद मेहदी हसन (4), मशरफे मुर्तजा (0), अबु हैदर (1) और रुबेल (0) भी सस्ते में आउट हो गए.  अफगानिस्तान की पारी  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले अफगानिस्तान टीम की भी शुरुआत बेहद खराब रही. उसके 2 विकेट 28 रन पर ही गिर गए. उसने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाए.  अफगान की ओर से राशिद खान(57) , गुलबादिन नैब(42) और हशमतुल्लाह शाहिदी (58) ने अच्छी पारियां खेली. अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान और गुलबादिन नैब के बीच 8वें विकेट के लिए 95 रन की अटूट साझेदारी.  दोनों की साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 42 रन देकर चार विकेट झटके.

बांग्लादेश की पारी

256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही. उसके 4 विकेट सिर्फ 43 रनों पर गिर गए. शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन (32 रन, 55 गेंद) और महमुदुल्लाह ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

इस जोड़ी को बर्थडे बॉय राशिद खान ने तोड़ा. उन्होंने शाकिब को पगबाधा आउट किया. राशिद ने मैच में अपना दूसरा शिकार महमुदुल्लाह (54 गेंद में 27 रन) को बनाया. इसके बाद मेहदी हसन (4), मशरफे मुर्तजा (0), अबु हैदर (1) और रुबेल (0) भी सस्ते में आउट हो गए.

अफगानिस्तान की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले अफगानिस्तान टीम की भी शुरुआत बेहद खराब रही. उसके 2 विकेट 28 रन पर ही गिर गए. उसने शुरू से ही नियमित अंतराल में विकेट गंवाए.

अफगान की ओर से राशिद खान(57) , गुलबादिन नैब(42) और हशमतुल्लाह शाहिदी (58) ने अच्छी पारियां खेली. अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान और गुलबादिन नैब के बीच 8वें विकेट के लिए 95 रन की अटूट साझेदारी.

दोनों की साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 42 रन देकर चार विकेट झटके.

 

]]>