अफसोसनाक: भारत सरकार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 08 Aug 2019 08:24:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को घटाने का फैसला अफसोसनाक: भारत सरकार http://www.shauryatimes.com/news/51845 Thu, 08 Aug 2019 08:24:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51845 पाकिस्तान के आपाधापी में उठाए गए फैसलों पर भारत सरकार ने संयमित प्रतिक्रिया दी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान की ओर से राजनयिक संबंध खत्म करने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है. भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान ऐसे कदमों के जरिए विश्व को दिखाना चाहता है कि स्थिति कितनी गंभीर है. पाकिस्तान दुनिया को कारण बता रहा है उनका जमीनी हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. भारत सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया, ”हमने रिपोर्ट देखी है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों के संबंध में कुछ एकतरफा कार्रवाई करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की मंशा दुनिया के सामने चिंताजनक तस्वीर पेश करने की है. राजनयिक संबंधों को घटाने का फैसला अफसोसनाक है. पाकिस्तान अपने फैसले पर पुनर्विचार करे जिससे राजनयिक बातचीत का जरिया बना रहे.”सरकार ने कहा कि जम्मू कश्मीर से संबिधित हाल में जो भी कदम उठाए गए हैं वो पूरी तरह भारत का अंदरूनी मामला है. भारत का संविधान हमेशा संप्रभु था है और रहेगा. भारत पाकिस्तान की ओर से कल उठाए गए कदमों पर खेद जताती है और पाकिस्तान से फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहेगा जिससे राजनयिक संबंधों का जरिए बना रहे.

]]>