अबतक इन नेताओं ने किया ज्वाइन; जानें क्या है खास – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 13 Feb 2021 07:15:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्विटर को टक्कर दे रहा KooApp, अबतक इन नेताओं ने किया ज्वाइन; जानें क्या है खास http://www.shauryatimes.com/news/102457 Sat, 13 Feb 2021 07:15:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=102457 ट्विटर का स्वदेशी विकल्प कू एप इन दिनों चर्चा में है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कू एप को ज्वाइन किया है। इससे पहले कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री इस एप पर आ गए हैं। बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एप आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज का विजेता रहा है। अब ट्विटर के साथ विवाद के बाद इस एप के प्रति लोगों की जिज्ञासा बढ़ी है। आइए जानते हैं इस एप से जुड़ी कुछ खास बातें..

इस स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत पिछले साल यानी 2020 में हुई थी। कू एप के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णा और मयंक बिदावत्क हैं। आत्मनिर्भर एप चैलेंज में सोशल मीडिया (इंटरनेट मीडिया) कैटेगरी में यह एप विजेता रहा था। इस एप की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यकर्म मन की बात में भी कर चुके हैं।

]]>