अब किसके पिता की बारी है: ‘शहीद’ सुबोध के बेटे अभिषेक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 05 Dec 2018 06:45:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अब किसके पिता की बारी है: ‘शहीद’ सुबोध के बेटे अभिषेक http://www.shauryatimes.com/news/21447 Wed, 05 Dec 2018 06:45:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21447

 बुलंदशहर हिंसा को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. पुलिस और सरकार कानून के दायरे में रहकर अपना काम करेंगी. परिवार वाले गम की इस घड़ी से खुद को निकालने की कोशिश करेंगे. आस-पड़ोस और समाज के लोग शहीद सुबोध कुमार सिंह से जुड़ी बातों को याद करता रहेगा. पुलिस महकमा शहीद इंस्पेक्टर सुबोध के योगदान को याद करेगा. घटना के बाद से ये सारी बातें एक नियमित प्रक्रिया के तहत हो रही हैं और होती रहेंगी. इन सबके बीच शहीद सुबोध के बेटे अभिषेक सिंह कुछ ऐसी बातें कह गए जो समाज की आंखें खोलने वाली हैं. 

अभिषेक ने कहा है कि उनके पिता चाहते थे कि वह एक अच्छा नागरिक बने जो धर्म के नाम पर हिंसा नहीं भड़काये. अभिषेक सिंह ने कहा, ‘मेरे पिता ने इस हिन्दू-मुस्लिम विवाद में अपना जीवन गंवा दिया. अगली बारी किसके पिता की होगी?’

अभिषेक ने अपनी अपनी बातों के जरिए समाज को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि धर्म और जाति के नाम पर आपसी नफरत ठीक नहीं है. यह हम सबको नुकसान पहुंचाएगा. इस नफरत की आग में कोई और नहीं बल्कि हम और आप अपनों को खोएंगे.

आवेशित सुनीता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बरसते हुए कहा, ‘गाय हमारी माता है. मैं उसे स्वीकार करती हूं. मेरे भाई ने अपना जीवन उनके लिए दिया. मुख्यमंत्री गाय, गाय, गाय करते रहते हैं. वह गौ रक्षा के लिए कदम क्यों नहीं उठाते?’

]]>