अभिनेता रणवीर सिंह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Feb 2019 11:40:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अभिनेता रणवीर सिंह, उनकी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के प्यार में कितने पागल है http://www.shauryatimes.com/news/33950 Thu, 28 Feb 2019 11:40:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33950  फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, उनकी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के प्यार में कितने पागल हैl यह सभी जानते हैंl हाल ही में एक शो के सेट पर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर करीना कपूर से यह प्रश्न पूछा कि उन्हें परफेक्ट पति बनने के लिए क्या करना चाहिए?

इस पर करीना कपूर ने रणवीर सिंह की सराहना करते हुए कहा,’पूरा भारत जानता है कि तुम दीपिका पादुकोण के लिए कितना प्यार करते होl इससे जुडी तुम्हें कोई भी सलाह की आवश्यकता नहींl जितना प्यार तुम दीपिका पर बरसाते होl इससे ज्यादा प्यारी चीज देखने के लिए और कुछ नहीं हैl मैं तुम्हें एक सलाह दूंगी, जो कि जादुई है। एक दूसरे को थोड़ा समय दोl बाकी चीजें अपने आप हो जाएगीl’

गौरतलब है कि इस मौके पर रणवीर सिंह ने बेबो से पूछा था,’करीना कपूर सबसे पहले तो तुम्हारे इस नये शो के लिए तुम्हें ढेरों शुभकामनाएंl मुझे तुमसे बस यह जानना है कि एक पर्फेक्ट और टॉप का पति बनने के लिए क्या करना चाहिएl

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर हाल ही में कॉफी विद करण में साथ आई थीं l इस मौके पर करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा की सराहना की और कहा कि प्रियंका चोपड़ा ने आज तक उनके जीवन में जो भी कुछ प्राप्त किया है, वह उन्होंने खुद के बल पर किया हैl इस बारे में बताते हुए करीना कपूर कहती हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने अब तक जो भी काम किया हैl वह शानदार हैl इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता हैl प्रियंका चोपड़ा जितना महत्वाकांक्षी और समर्पण की भावना मुझ में नहीं हैl इस मौके पर जब करीना कपूर से यह पूछा कि क्या हुआ वह हॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगीl इस पर करीना कपूर में उत्तर देते हुए कहा कि वह बॉलीवुड छोड़कर कहीं नहीं जाएगी क्योंकि यहां पर उनका परिवार है और उनका बेटा तैमूर भी हैl

]]>