अभिनेता Vivek Oberoi की बहुप्रतीक्षित फिल्म PM Narendra Modi के नये पोस्टर को जारी कर दिया गया है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 20 May 2019 11:06:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अभिनेता Vivek Oberoi की बहुप्रतीक्षित फिल्म PM Narendra Modi के नये पोस्टर को जारी कर दिया गया है http://www.shauryatimes.com/news/42545 Mon, 20 May 2019 11:06:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42545 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म PM Narendra Modi अब 24 मई को रिलीज होने जा रही हैl गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी हो जाएंगे और सभी एग्जिट पोल इस बात के संकेत दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बहुमतों से चुनकर दोबारा केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैंl इसी बात को ध्यान में रखते हुए अभिनेता विवेक ओबेरॉय की बहुप्रतीक्षित फिल्म PM Narendra Modi के नये पोस्टर को जारी कर दिया गया हैlगौरतलब है कि इस पोस्टर में Vivek Oberoi को नरेंद्र मोदी के अंदाज में दर्शाया गया है और उन्हें इसमें शंख बजाते हुए देखा जा सकता हैl गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया हैl

वही इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैl इस फिल्म को लेकर पहले ही बहुत विवाद हो चुका हैl यह फिल्म कई बार सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग के दर पर रिलीज होने के लिए भटकती रही हैl उसके बाद चुनाव आयोग ने अंतिम फैसला लेते हुए इस फिल्म की रिलीज को लोकसभा चुनाव होने तक के लिए टाल दिया थाl

अब यह फिल्म 24 मई को अंतत रिलीज होने जा रही हैl अब देखना यह है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है क्योंकि अब दोनों की ही अग्नि परीक्षा हैl बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, मगर विपक्षी दलों ने चुनाव के मद्देनज़र इसकी रिलीज़ को टालने की मांग की, जिसके बाद आयोग ने निर्माताओं को नोटिस भेजा। मामला आयोग में पहुंचने के बाद निर्माताओं ने फ़िल्म की रिलीज़ 11 अप्रैल कर दी।

इस बीच निर्माता सुप्रीम कोर्ट चले गये और फ़िल्म की रिलीज़ को लेकर याचिका दायर कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई दख़ल ना देने का फ़ैसला करते हुए कहा कि चुनाव के मद्देनज़र फ़िल्म को लेकर कोई भी निर्णय चुनाव आयोग लेगा। आयोग ने आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र स्वत: संज्ञान लेते हुए फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी को उमंग कुमार ने निर्देशित किया है। फ़िल्म पीएम के बचपन से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक के समय को कवर करती है।

]]>