अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब देकर डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे ने जीते 25 लाख रुपए – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 05 Dec 2020 11:04:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब देकर डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे ने जीते 25 लाख रुपए, क्या आपको पता है सही उत्तर http://www.shauryatimes.com/news/93028 Sat, 05 Dec 2020 11:04:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=93028  सोनी टीवी का फेमस क्विज शो यानी श्कौन बनेगा करोड़पति.12‘ के कल यानी शुक्रवार का कर्मवीर स्पेशल एपिसोड हमेशा ही काफी दिलचस्प रहता है। इस एपिसोड में हर बार कोई न कोई खास गेस्ट केबसी के हॉट सीट पर विराजमान होता है। इस बार के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्मिता कोल्हे को हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठने और खेलने का मौका मिला। इन दोनों बुजुर्ग दंपति के बेहतरीन काम को देखकर खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें सलाम किया है।

बुजुर्ग दंपति के शानदार खेल को को देखकर खुद शो के होस्ट बिग बी हैरान रह गए। डॉ. रविंद्र कोल्हे और डॉ. स्मिता कोल्हे ने एक के बाद एक सवालों का सही जवाब देकर 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए। हालांकि समय समाप्ति का ऐलान होने के कारण आज के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड को रोकना पड़ा। आइए जानते हैं कि क्या था इनका वो 25 लाख रुपए के लिए पूछा गया सवाल…

इनमें से किस समाज सुधारक ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बंदी बनाए गए लोगों के बवाच में वकील के तौर पर काम किया था…

A. धोंडो केशव कर्वे

B. बाबा आमटे

C. विनोबा भावे

D. नाना जी देशमुख

इस प्रश्न का सही जवाब है… B. बाबा आमटे

शो के दौरान खेल के साथ ही साथ बिग बी और कंटेस्टेंट में कई सारी पर्सनल बातें भी हुईं। इसी दौरान रविंद्र कोल्हे ने बताया कि वह इस शो से जीती गई रकम का इस्तेमाल समाज सुधार के लिए इस्तेमाल करेंगे। कंटेस्टेंट ने बताया कि वह गरीब बच्चों को लेकर एक कैंपेन चला रहे हैं। इस कैंपेन के तहत वह कुछ गरीब बच्चों को हर काम को सीखते हैं। इसके अलावा रकम का कुछ हिस्सा जरुरतमंदों के इलाज में इस्तेमाल करेंगे। इन दोनों बुजुर्ग दंपति की बात सुनकर बिग बी ने उनके इस सराहनी काम के दिल से तारीफ की।

 

]]>