अमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म उयार्न्था मनिथन में अब इस भाषा में डेब्यू किया… – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 01 Apr 2019 09:47:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म उयार्न्था मनिथन में अब इस भाषा में डेब्यू किया… http://www.shauryatimes.com/news/37687 Mon, 01 Apr 2019 09:47:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37687 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अब आयु के इस पड़ाव पर तमिल फिल्म उयार्न्था मनिथन Uyarntha Manithan में डेब्यू किया है। इस फिल्म का पहला लुक जारी किया गया गया हैl इस फिल्म में वह धोती और गमछा पहने नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म का निर्देशन एस जे सूर्या ने किया हैl गौरतलब है कि एस जे सूर्या भी इस फिल्में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस बारे में लिखते हुए एस जे सूर्या ने लिखा है,’मेरे जीवन का यह सबसे सुखद पल है। इसके लिए मैं भगवान का और अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करता हूंl मेरे जीवन का यह ऐसा दिव्य सपना है जो अब साकार होगा जिसकी मुझे कभी आस नहीं थीl’

इस मौके पर एस जे सूर्या ने फिल्म अभिनेता रजनीकांत और फिल्म निर्देशक ए आर मुरुगाडोस का भी अभिवादन कियाl उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का उनके साथ काम करने के लिए आभार व्यक्त कियाl

इस बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में एस जे सूर्या ने कहा था,’शो बिजनेस में मेरे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर आने के पहले मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए तड़प रहा थाl अब यह होता देख मेरे रगों में खून सोना बनकर दौड़ रहा है। इसके अलावा मुझे इस बात का तनाव भी है कि मैं उनके साथ काम करने जा रहा हूं।‘ इस मौके पर एस जे सूर्या ने यह भी बताया कि सदी के महानायक में उनके लिए 35 दिन शूटिंग के लिए रखे हैं जबकि उन्होंने 40 दिन की मांग की थीl

इस पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें उनका कैलेंडर दिखाते हुए कहा था कि देखो मेरे पास मात्र 35 दिन ही हैl इसके अलावा बाकी समय में व्यस्त हूंl जिसके बाद एस के सूर्या सदी के महानायक को इस उम्र में भी इतना काम करते देख अभिभूत हो गएl

]]>