अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले उत्‍तराखंड के सांसद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Feb 2021 12:32:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले उत्‍तराखंड के सांसद, राहत कार्यों पर हुई चर्चा http://www.shauryatimes.com/news/101739 Mon, 08 Feb 2021 12:32:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101739 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को उत्तराखंड के सांसदों के साथ बातचीत की। उत्तराखंड में आई ग्लेशियर आपदा पर राहत के प्रयासों और भविष्य के कार्यों पर चर्चा की। उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि त्रासदी के बाद से पीएम मोदी लगातार हमारे संपर्क में हैं और उत्तराखंड के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

सीएम रावत का कहना है कि वह खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। केंद्र के अलावा कई राज्यों ने मदद की भी पेशकश की है। प्राथमिकता अब लोगों की जान बचाने, नियत समय पर होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई और विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए है।

ज्ञात हो कि ग्लेशियर टूटने के कारण चमोली में रविवार को आई आपदा में अब तक 18 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 202 लोग लापता हैं। टनल में अभी 25 से 35 लोग फंसे हुए हैं। इन्‍हें निकालने के लिए सेना, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और तपोवन-विष्णुगाड़ जल बिजली परियोजना ध्वस्त हो गई थी।

]]>