अमित शाह गुरुवार दोपहर जिले के मनासा में टाल वाला खेत पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 02 May 2019 11:37:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमित शाह गुरुवार दोपहर जिले के मनासा में टाल वाला खेत पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे http://www.shauryatimes.com/news/41614 Thu, 02 May 2019 11:37:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41614 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार दोपहर जिले के मनासा में टाल वाला खेत पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां से भाजपा ने सुधीर गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। शाह ने कहा कि हमने 8 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाकर। 2 करोड़ 35 लाख गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी बीमारी पर खर्चा भाजपा की सरकार ने दिलवाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने रोक लिया है। किसान सम्मान निधी को लेकर कमलनाथ सरकार ने किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं दी।

मध्यप्रदेश के अंदर पांच साल में बहुत सारे काम हुए, मुद्रा बैंक योजना के तहत 81 लाख युवाओं को काम दिया। 64 लाख माताओं को गैस का सिलेंडर दिया, डेढ़ लाख लोगों को घर दिया। करीब 65 लाख लोगों के घर में शौचालय बनवाया। यह सारा काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। भाजपा से पहले राज्य में बंटाधार की सरकार थी, मप्र को गड्ढों वाली सड़क वाले राज्य के रूप में जाना जाता था। शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें अपने परिवार के विकास के लिए काम करती हैं।

अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रत्याशी सुधीर गुप्ता जी ने यहां बहुत सारे काम करवाए, शौचालय बनवाए, गांवों में बिजली पहुंचाई, गरीबों के लिए घर बनवाए लेकिन इनमें से किसी भी काम के लिए इन्हें वोट मत देना। लेकिन मैं आपसे कहता हूं कि मोदी जी ने जो देश को सुरक्षित रखने का काम किया है उसके लिए आप वोट देना। सेना ने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है।

शाह शाम 4 बजे मनासा से सीहोर जिले के आष्टा पहुंचकर दशहरा मैदान में पार्टी प्रत्याशी महेन्द्रसिंह सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे आष्टा से इंदौर पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे।

]]>