अमित शाह बोले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Dec 2018 06:38:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमित शाह बोले,विपक्ष का महागठबंधन देश भर में कहीं भी अस्तित्व में नहीं http://www.shauryatimes.com/news/23320 Wed, 19 Dec 2018 06:38:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23320 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि महागठबंधन देश भर में कहीं भी अस्तित्व में नहीं है। महागठबंधन एक तरह भ्रान्ति है क्योंकि ये सारे रीजनल नेता हैं।

वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम निश्चित तौर पर भाजपा के पक्ष में नहीं रहे, लेकिन उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी जरूरी है कि भाजपा हिंदी पट्टी और अन्य क्षेत्रों में अगला चुनाव जीते

शाह ने कहा कि हमारे लिए चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का जरिया नहीं है। हम चुनाव को लोक संपर्क का एक माध्यम मानते है। उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनाव अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं और लोक सभा के चुनाव अलग मुद्दों पर। 2019 का चुनाव 2014 से पहले और बाद का भारत के मुद्दे पर होने जा रहा है।

अमित शाह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि शिवसेना 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारा साथ देगी, हमारी बातचीत जारी है। वहीं, राफेल सौद पर भी अमित शाह ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में एक कौड़ी का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राफेल मामले में अगर कांग्रेस के पास सबूत थे, तो वो सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए।

]]>