अमृतसर में प्रापर्टी डीलर के घर पर NIA की दबिश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 04 Feb 2021 11:39:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमृतसर में प्रापर्टी डीलर के घर पर NIA की दबिश, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका http://www.shauryatimes.com/news/101074 Thu, 04 Feb 2021 11:39:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101074 पंजाब के अमृतसर स्थित लोहारका रोड पर गली नंबर 7 के पास राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency NIA) ने एक प्रापर्टी डीलर के घर पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि दबिश आपराधिक मामले में दी गई है। कोठी में दंपती बच्चों सहित रहता है। उन्होंने कुछ समय पहले ही कोठी किराये पर ली थी। दबिश किस मामले में दी जा रही है एनआइए के अधिकारियों ने अभी तक मीडिया से इसका खुलासा नहीं किया है।

घर के मालिक महेश शर्मा ने बताया कि लगभग 8 महीने पहले अमरजीत ने उनसे कोठी किराये पर ली थीl अमरजीत अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ कोठी में रहता है और प्रापर्टी डीलर का काम करता है। अमरजीत विदेश भी जा चुका है। एनआइए को आशंका है कि अमरजीत के परिवार का कोई सदस्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल हैl

]]>