अमेरिका: जो बाइडन की कैंपेनिंग में जानें किस भारतीय अमेरिकी युवक ने निभाई अहम भूमिका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 12 Nov 2020 06:57:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिका: जो बाइडन की कैंपेनिंग में जानें किस भारतीय अमेरिकी युवक ने निभाई अहम भूमिका http://www.shauryatimes.com/news/90304 Thu, 12 Nov 2020 06:57:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90304 अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव की रेस में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बाइडन के लिए कैंपेनिंग में न्‍यूजर्सी (New Jersey) में रहने वाले 30 वर्षीय भारतीय अमेरिकी युवक ने अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, बाइडन के चुनावी कैंपेन के लिए नेशनल एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइलैंडर (AAPI) के निदेशक अमित जानी (Amit Jani) हैं। राष्‍ट्रपति चुनाव की रेस में जब दर्जनों प्रतियोगी लाइन में थे उस वक्‍त यानि प्राइमरी सीजन में ही अमित जानी बाइडेन के कैंपेन में शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी समर्थक हैं अमित जानी 

3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए इस युवक की बदौलत बाइडन की कैंपेन के लिए भारतीय अमेरिकी और विभिन्‍न एशियाई अमेरिकी समुदाय एक हुए। बाइडन की टीम में अमित जानी राजनीति प्रचारक हैं। अमित की प्रतिभा दक्षिण एशिया समुदाय के लोगों को अपने पक्ष में करने में के लिए जानी जाती है। ध्‍यान देने वाली बात यह है कि अमित जानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी समर्थक हैं।

]]>