अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग को अस्पातल से मिली छुट्टी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 25 Nov 2019 06:33:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग को अस्पातल से मिली छुट्टी http://www.shauryatimes.com/news/66431 Mon, 25 Nov 2019 06:33:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66431 अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग (Ruth Bader Ginsburg) को रविवार को अस्पातल से छुट्टी मिल गई है। उनकी तबयीत खराब होने के बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया था। सुप्रीम कोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि रूथ की तबीयत एकदम ठीक है उन्हें अब घर जाने की इजाजत दे गई है। 

रूथ बेडर गिंसबर्ग का जन्म

जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग का जन्म 15 मार्च 1933 को हुआ। वह अमेरिकन वकील हैं। इसके अलावा सुप्रीम को में एसोसिएट जस्टिस रही हैं। उनके करियर की बात करें तो वर्ष 1961 से 1963 तक गिन्सबर्ग एक शोध सहयोगी और फिर अंतर्राष्ट्रीय प्रक्रिया पर कोलंबिया लॉ स्कूल प्रोजेक्ट के एक सहयोगी निदेशक रही। स्वीडन में सिविल प्रक्रिया पर एंडर्स ब्रुज़ेलियस के साथ एक पुस्तक के सह-लेखक के लिए उन्होंने स्वीडिश भाषा भी सीखी। गिंसबर्ग ने स्वीडन में लुंड विश्वविद्यालय में अपनी पुस्तक के लिए व्यापक शोध किया।

]]>