अर्पित रंका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Jul 2019 11:08:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अर्पित रंका ने अपना वज़न 10 किलो बढ़ा़या: ‘राधा कृष्ण’ http://www.shauryatimes.com/news/48843 Mon, 15 Jul 2019 11:08:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48843 अपने किरदारों के फिज़िकल ट्रांस्फॉर्मेशन के लिए सिर्फ़ बॉलीवुड एक्टर ही नही बल्कि छोटे पर्दे के कलाकार भी ख़ूब मेहनत करते हैं। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले पौराणिक धारावाहिक में कंस का किरदार निभाने के लिए अर्पित रंका ने अपना वज़न 10 किलो बढ़ा़या है। अर्पित रंका पहले भी कई पौराणिक धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। मीडिया से हुए एक इंटरव्यू में अर्पित ने बताया, ‘’मुझे लगता है कि कंस के किरदार को थोड़ा हेल्दी होना चाहिए क्योंकि कंस के किरदार के लिए जब किसी पतले इंसान को भारी कॉस्ट्यूम पहना कर कैमरे के सामने खड़ा किया जाएगा तो वह इंसान पुतले की तरह नज़र आएगा। इसलिए मैंने अपना वजन बढ़ाने का फैसला लिया।

]]>