अलास्का में प्रारंभ हुई चीनी और अमेरिकी बातचीत ख़त्म – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 19 Mar 2021 08:49:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अलास्का में प्रारंभ हुई चीनी और अमेरिकी बातचीत ख़त्म http://www.shauryatimes.com/news/106134 Fri, 19 Mar 2021 08:49:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106134 चीन के मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि अलास्का में चीनी-अमेरिकी वार्ता समाप्त हो गई है। चीनी प्रतिनिधिमंडल द्वारा वार्ता कक्ष को छोड़ दिया गया था। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने गुरुवार को वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ चर्चा शुरू की थी।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ ब्लिंकेन ने उनके चीनी समकक्षों वांग यी और यांग जिएची से मुलाकात की थी। चाइना सेंट्रल टेलीविज़न के अनुसार, वार्ता लगभग 5:00 बजे (स्थानीय समय) गुरुवार को समाप्त हो गई। वार्ता से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी।

अमेरिका की चीन को चेतावनी

ब्लिंकेन ने चीन के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि चीन की झिंजियांग, हांगकांग और ताइवान जैसे स्थानों पर गतिविधियों के साथ-साथ अमेरिका पर उसके साइबर हमले उचित नहीं और चीन की अमेरिका के दोस्‍तों के खिलाफ आर्थिक सीनाजोरी ने कानून आधारित व्‍यवस्‍था के लिए खतरा पैदा कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने चेतावनी देते हुए चीन को कहा कि बीजिंग को वैश्विक व्‍यवस्‍था का सम्मान करना होगा या उसे ‘अधिक हिंसक दुनिया’ का सामना करना पड़ेगा।

उम्मीद क्या थी बैठक से

लंबे समय के बाद चीन के साथ अमेरिका की 18 मार्च को अलास्का के एंकोरेज में आमने-सामने वार्ता हुई। इससे पहले  अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया था कि वह उइगरों के नरसंहार पर चीन के साथ सख्ती से बात करेगा। वार्ता में ताइवान, तिब्बत, हांगकांग और दक्षिण चीन सागर जैसे कई मुद्दों पर ड्रैगन से स्थिति साफ करने के लिए कहा जाएगा।

 

]]>