अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 16 Mar 2019 18:48:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, तोड़फोड़ हंगामा http://www.shauryatimes.com/news/36081 Sat, 16 Mar 2019 18:48:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36081 लखनऊ। मड़ियांव के ताड़ीखाना रेलवे क्रॉसिंग स्थित सेंट्रल नर्सिंग होम में शुक्रवार रात एक महिला की खून चढ़ाते समय मौत हो गई। नाराज परिवारीजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे पीड़ित परिवार व अस्पताल स्टॉफ के बीच मारपीट हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मड़ियांव गांव के सरैंया टोला निवासी गंगाराम ने अपनी पत्नी मीना देवी (40) को सांस फूलने की समस्या के चलते गुरुवार की सुबह करीब 10ः30 बजे ताड़ीखाना स्थित सेंट्रल नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था।

गंगाराम के मुताबिक जांच के बाद डॉ. परवेज आलम ने खून की कमी बताते हुए खून चढ़ाने को कहा। डॉक्टर की सलाह पर परिवारीजन टेढ़ीपुलिया चौराहा स्थित मेडिसन ब्लड बैंक से शुक्रवार को दो यूनिट ब्लड लाकर चढ़ाने के लिए डॉक्टर को दिया। गंगाराम के मुताबिक शाम करीब 5ः10 बजे से खून चढना शुरू हुआ। रात करीब 8ः30 बजे खून चढ़ने के दौरान मरीज की हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवारीजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल प्रशासन पर रिपोर्ट दर्ज कराया है।

]]>