आइटा सीएस टेनिस टूर्नामेंट : – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Apr 2019 16:44:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आइटा सीएस टेनिस टूर्नामेंट : लखनऊ के विकेश चौरसिया रहे उपविजेता http://www.shauryatimes.com/news/41239 Mon, 29 Apr 2019 16:44:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41239 लखनऊ :  राजधानी लखनऊ के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी विकेश चौरसिया ने गत 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक जालंधर में हुए आइटा सीएस (अंडर-16)टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-16 आयु वर्ग में उपविजेता रहे। के प्रशिक्षु विकेश ने सेमीफाइनल में हरियाणा को अग्रिम को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में विकेश से पंजाब के युराज सिंह से 6-3, 6-3 से हार गए और उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।

कोच गोपाल बिष्ट से (आईटीफ़ पीटीआर सर्टिफाइड कोच) लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी में टेनिस का प्रशिक्षण लेे रहे विकेश ने पहले राउंंड में दिल्ली के कामजित को 6-3, 6-3 से, दूसरे राउंड में पंजाब युराज चौधरी के को 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। विकेश ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब के चहल 6-0, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

]]>