आइये जानें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 28 Jan 2020 09:46:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इन 5 डिफरेंट लुक से बरकरार रखें अपना स्टाइल स्टेटमेंट, आइये जानें http://www.shauryatimes.com/news/76108 Tue, 28 Jan 2020 09:46:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76108 लड़कियों को सबसे बड़ी चिंता हमेशा अपने लुक को लेकर रहती है। अलग-अलग लुक पाने की इच्छुक लड़कियां हमेशा कन्फूजन में रहती हैं। फैशनपरस्तो की मानें तो आपकी स्टाइल आपके पहनावे पर निर्भर करती हैं, इसलिए ये जानना जरूरी है कि कौनसी ड्रेस से आप कैसा लुक पा सकती हैं। हम आपको बताएगें ऐसे 5 अलग-अलग लुक जिनसे आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रख सकतीं हैं।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

साड़ी लुक

साड़ी लुक किसी भी लड़की की पसंद बन सकती है। हैंड प्रिटेंड अबस्ट्रैक्ट साड़ी के साथ आप बहुत सारी ज्वैलरी कैरी कर सकती है। लंबे डैंगलर और ढेर सारे कड़े पहनकर आप खूबसूरत लग सकती हैं। मेसी बन और कम मेकअप में आपका लुक परफेक्ट दिखेगा।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

कुर्ती लुक

ऑफिस के लिए कुर्ते का कोई ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन ढूंढ रही हैं, तो अपने वॉर्डरोब में स्ट्राइप्स वाले कुर्ते शामिल करें। लॉन्ग हो या अनारकली कुर्ते आपको इसमें हर तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

टॉप लुक

अगर आपको टॉप पहनना पसंद है तो कॉटन, रेयॉन और शिफॉन के टॉप पहनें। ये फ्रेबिक आपको लाइट फील देंगे। साथ ही उमस के कारण होनेवाली असहजता में भी राहत देंगे।

बॉटम्स लुक

चाहे पलाज़ो हो या क्यूलॉट्स या लैगिंग्स आप स्ट्राइप्स वाले अलग-अलग तरह के बॉटम्स कैरी करके स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। इससे आपके रेग्युलर लुक को ब्रेक मिलेगा और आप दिखेंगी सबसे अलग।

different look for style statement,saree look,suit look,kurta look,top look,jeans look,dress look,fashion tips,fashion trends, ,अलग-अलग लुक से बनाए अपने आपको स्टाइलिश, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

जींस और पैंट्स लुक

एंकल जींस या कैप्री और एंकल फिट पैंट्स भी अच्छा ऑप्शन हैं। आजकल अलग-अलग फैब्रिक में पैंट्स आती हैं, आप ऐसा फैब्रिक चुनें, जो इस उमस भरे मौसम में राहत देनवाला हो। आप अपनी पुरानी डेनिम को नीचे से फोल्ड करके भी पहन सकती हैं। इससे आपको डिफरेंट लुक मिलेगा।

]]>
इन 2 उपायों से मिलेगी सर्दियों में खिला-खिला चेहरा, आइये जानें http://www.shauryatimes.com/news/71817 Mon, 30 Dec 2019 09:18:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71817 सर्दियों के दिनों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं हैं। त्वचा में रूखेपन की वजह से चेहरा मुरझाने लगता हैं और रंगत खोने लगती हैं। इससे बचाव के लिए महिलाएं खूब सारा मॉइश्चराईजर ला इस्तेमाल करती हैं लेकिन प्रदूषण की वजह से त्वचा पर गंदगी की परत जमा हो जाती है। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ऐसे उपायों की जो आपकी त्वचा को अच्छे से मॉइश्चराइज करें और खिला-खिला चेहरा पाए। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,winter beauty tips,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, सर्दियों के ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

जैतून का तेल

त्वचा को मॉइश्चराइज करने का ये एक बेस्ट तरीका है। चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद जैतून के तेल की कुछ बूंदों को लेकर चेहरे की मसाज करें। उसके बाद गर्म तौलिये से कुछ देर चेहरे को ढंक लें। इससे चेहरे पर लगा तेल तौलिया सोख लेगा। सारी रात तौलिये को चेहरे से हटाकर छोड़ दें। सर्दियों में त्वचा को नेचुरल मॉइश्चराइज करने का ये बेस्ट तरीका है।

beauty tips,beauty tips in hindi,winter beauty tips,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, सर्दियों के ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

कॉफी

अगर आपको त्वचा की सही तरीके से देखभाल करनी हैं तो कॉफी एक बढ़िया उपाय है। इसे लगाने के लिए कॉफी को एक चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर गर्म करें। जब कॉफी पिघलने लगे तो इसे आंच से उतार लें। अब इसे चेहरे और हाथों पर लगा लें। शरीर पर लगाने के बाद तेल और कॉफी शरीर सोख लेगा और कॉफी के दाने उभर आएंगे। इसके बाद गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से शरीर में नेचुरल मॉइश्चराइजर पहुंच जाएंगा और आपकी त्वचा खिली हुई नजर आएगी। सप्ताह में एक बार स्क्रब करने का ये तरीका त्वचा में निखार लाएगा।

]]>