आगरा की दलित छात्रा संजलि जाटव की जलाकर हत्या को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को विफल करार दिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 22 Dec 2018 10:50:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आगरा की दलित छात्रा संजलि जाटव की जलाकर हत्या को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार को विफल करार दिया http://www.shauryatimes.com/news/23856 Sat, 22 Dec 2018 10:50:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23856 आगरा की दलित छात्रा संजलि जाटव की जलाकर हत्या किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी, भीम आर्मी, रालोद, बसपा, भाकपा और विभिन्न दलों ने कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर योगी सरकार को विफल करार दिया है। कांग्रेस आज धरना देने जा रही है। आरक्षण समर्थकों में भी उबाल है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने पीडि़त परिवार की मदद और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराए जाने का संकल्प लिया है। 

आरक्षण समर्थकों परिवार के साथ

आगरा में दो दिन पहले असामाजिक तत्वों द्वारा की गई कक्षा 10 की छात्रा संजलि की हत्या पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। समिति की ओर से संजलि के परिवार को फौरी मदद के तौर पर बाबा साहब पे बैक टू सोसायटी के तहत 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। दोषियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से अच्छे वकील नियुक्त करने के लिए आर्थिक मदद करने और संजलि की बड़ी बहन अंजलि की शादी में भी आरक्षण समर्थकों ने सहयोग देने का निर्णय लिया है।आरक्षण समर्थकों ने कहा कि जिस तरह पूरे देश में दलित समाज पर अत्याचार हो रहा है, उस पर केंद्र सरकार को तुरंत कदम उठाना चाहिए।

छात्रा को जिंदा जलाने की चौतरफा निंदा

आगरा में दलित छात्रा को जिंदा जलाने को लेकर विपक्षी दलों का आक्रोश थम नहीं रहा है। कांग्रेस ने छात्रा को न्याय दिलाने के लिए शनिवार की शाम छह बजे हजरतगंज चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है। वहीं विभिन्न दलों ने घटना की न्यायिक जांच कराने व पीडि़त परिवार को राहत व सुरक्षा देने की मांग की है। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ ने आरोप लगाया कि छात्रा के हत्यारों को पकडऩे में ढिलाई के दोषी अधिकारियों को बचाया जा रहा है।

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा खोखला 

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता शुचि विश्वास ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के शासन काल में अराजकता चरम पर है। महिलाओं व छात्राओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हुआ है। आगरा में दलित छात्रा की पेट्रोल डालकर हत्या से साबित हुआ है कि सरकार और पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया है।

जघन्य अपराध करने वाले बेखौफ

बसपा ने कानून व्यवस्था को धध्वस्त करार दिया और आरोप लगाया महिलाओं को सम्मान मिलना तो दूर सुरक्षा भी नहीं मिल पा रही है। आगरा में एक छात्रा को जिंदा जलाने व दूसरी क साथ अनुचित व्यवहार पता चल रहा है कि जघन्य अपराध करने वाले पूरी तरह से बेखौफ हैं। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने छात्रा को सरेआम पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पीडि़त परिवार को सुरक्षा और राहत राशि प्रदान करने के साथ घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की। 

]]>