आज के कारोबार में शुरुआती गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और तेज हो गई है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 22 Apr 2019 09:50:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज के कारोबार में शुरुआती गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट और तेज हो गई है http://www.shauryatimes.com/news/40510 Mon, 22 Apr 2019 09:50:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40510 सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट और गहराती जा रही है। दिन के 12 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 303 अंकों की गिरावट के साथ 38,837 पर और निफ्टी 102 अंकों की गिरावट के साथ 11,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 10 हरे और 40 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.93 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.92 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

सुबह के 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 194 अंकों की कमजोरी के साथ 38,945 पर और निफ्टी 70 अंक टूटकर 11682 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 13 हरे और 37 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.83 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.69 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 135 अंकों की गिरावट के साथ 39,140 पर और निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 11,752 पर कारोबार कर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में सुबह के करीब साढ़े नौ बजे निफ्टी ऑटो 0.79 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.63 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.16 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.57 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.53 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.23 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 1.59 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.09 फीसद की तेजी के साथ 22221 पर, चीन का शंघाई 0.81 फीसद की गिरावट के साथ 3244 पर और हैंगसेंग 0.54 फीसद की गिरावट के साथ 29963 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 2216 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.42 फीसद की तेजी के साथ 26559 पर और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.16 फीसद की तेजी के साथ 2905 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

]]>