आज नहीं है कोई शुभ मुहूर्त – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 19 Jun 2019 06:19:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज नहीं है कोई शुभ मुहूर्त, जानिए आज का पंचांग http://www.shauryatimes.com/news/45854 Wed, 19 Jun 2019 06:19:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45854 आजकल लोग अपने राशिफल से कहीं ज्यादा अपना पंचांग देखते हैं. तो आइए जानते हैं आज का यानी 19 जून का पंचांग. कहा जाता है पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है. प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना चाहिए. इसी के साथ यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है. मुहूर्त का अपना विशेष महत्व है. प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए और अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है. वहीँ राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें और चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.

आज का पंचांग-

माह-आषाढ़
पक्ष-कृष्ण
वार-बुधवार
तिथि- द्वितीया 03:35 pm तक फिर तृतीया
नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा 01:30 pm तक फिर उत्तराषाढा
करण-गरज 03:35 pm तक फिर वणिज
सूर्य राशि-मिथुन स्वामीग्रह-बुध
चंद्र राशि-धनु राशि,स्वामीग्रह-गुरु 08 pm के बाद मकर राशि, स्वामीग्रह-शनि
सूर्योदय-05:27am
सूर्यास्त;07:17pm
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहर्त – नहीं है.

विजय मुहूर्त- 02:40 pm से 03:36 pm तक
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 12 बजे  से 01:30  बजे तक

]]>