आज हम आपको UAN को एक्टिवेट करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Feb 2019 07:45:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज हम आपको UAN को एक्टिवेट करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं http://www.shauryatimes.com/news/32609 Sun, 17 Feb 2019 07:45:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32609 UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) किसी भी संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (EPF) के जमा और निकासी के लिए इस्तेमाल होने वाला अकाउंट नंबर है। इस अकाउंट का इस्तेमाल कर्मचारी अपने इनकम टैक्स बेनिफिट्स के लिए करते हैं। कर्मचारी को मिलने वाले मासिक वेतन में से कुछ राशि प्रोविडेंट फंड के तौर पर जमा किया जाता है। इस राशि के बारे में पता लगाने के लिए कर्मचारी के पास UAN अकाउंट नंबर होना जरूरी है। इस नंबर के बिना आप पीएफ यानी की प्रोविडेंट फंड के बारे में जानकारी नहीं ले सकेंगे। आज हम आपको UAN को एक्टिवेट करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

UAN का कैसे लगाएं पता

UAN आम तौर पर कर्मचारियों को उनके सैलरी स्लिप के साथ मिलता है। अगर आपके पास आपका UAN नहीं है तो आप इसके लिए अपने संस्थान के फाइनेंशियल डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं। एक बार UAN मिलने के बाद ही आप इसे एक्टिवेट कर सकेंगे और अपने पीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

UAN एक्टिवेट करने के तरीके

  • UAN को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के आधिकारिक वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने UAN को एक्टिवेट करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट UAN पर क्लिक करें, यह आपको वेबसाइट के दाहिने कॉर्नर पर नीचे की तरफ दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको अपना UAN, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा और गेट ऑथोराइज्ड पिन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको OTP (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा, इसे कॉपी करें और दर्ज करें।
  • सारी जानकारी वेरिफाई करने के बाद आप चेक बॉक्स पर आई एग्री पर क्लिक करें।
  • असके बाद आपको OTP दर्ज करना होगा और वेलिडेट OTP करके एक्टिवेट UAN पर क्लिक करना होगा।

UAN एक्टिवेट होने के बाद आपके मोबाइल पर पासवर्ड मिलेगा। जिसके जरिए आप अपने पीएफ अकाउंट में लॉग-इन करके अपने खाता के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

]]>