आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने दो बेटियों व एक बेटे के साथ की खुदकुशी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Feb 2020 09:33:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने दो बेटियों व एक बेटे के साथ की खुदकुशी http://www.shauryatimes.com/news/77306 Thu, 06 Feb 2020 09:33:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77306 प्रयागराज के ओसावा दाउदपुर हंडिया में विधवा महिला ने अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ खुदकुशी कर ली। चार लोगों की एक साथ मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले पति की डेंगू से मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया है।

मृतक महिला 40 वर्षीय मंजू देवी, बेटी प्रिया 10 साल, दूसरी बेटी अन्नू 6 साल वहीं बेटा रितिक 3 साल शामिल हैं। महिला बीड़ी मजदूर थी। महिला के परिवार में सास, ससुर और देवर रहते है। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है। वहीं मामले में हत्या की संभावना भी जताई जा रही है।

]]>