इंग्लैंड की कमर तोड़कर ढीले पड़े भारतीय गेंदबाज? बुमराह ने दिया ये जवाब – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 31 Aug 2018 07:00:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंग्लैंड की कमर तोड़कर ढीले पड़े भारतीय गेंदबाज? बुमराह ने दिया ये जवाब http://www.shauryatimes.com/news/9866 Fri, 31 Aug 2018 07:00:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=9866 इंग्लैंड की बल्लेबाजी की नींव हिलाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस बात से इनकार किया कि चौथे टेस्ट में भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पकड़ ढीली कर दी.इंग्लैंड की कमर तोड़कर ढीले पड़े भारतीय गेंदबाज? बुमराह ने दिया ये जवाब

सैम कुरेन के 78 रनों की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए, जबकि एक समय स्कोर छह विकेट पर 86 रन था. बुमराह ने कहा,‘आप हर सत्र में पांच छह विकेट नहीं ले सकते.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने भी अच्छा खेला. सैम कुरेन और मोईन अली ने अच्छी साझेदारी की. कुरेन ने शुरू में संभलकर खेला. गेंद पुरानी होने पर स्विंग नहीं ले रही थी और सीम भी नहीं मिल रही थी.’

उन्होंने कहा,‘बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू किया. ब्रेक के बाद हमने तय किया कि विकेट के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. आपको लालच और अधिक अपेक्षाओं से बचना होता है. उनके 6 विकेट 86 रन पर थे और वे 100 रन पर भी आउट हो सकते थे. हमें कोई दुख नहीं कि उन्होंने इतने रन बनाए. हम भी अच्छी बल्लेबाजी करके दबाव बना सकते हैं.’

बुमराह ने कहा, ‘सुबह काफी सीम और स्विंग मिल रही थी. हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. गेंद को हमारी अपेक्षा से अधिक मूवमेंट मिल रही थी. हमने सोचा नहीं था कि इतनी मदद मिलेगी. हमें खुशी है कि हम दोनों छोर से दबाव बना सके.

]]>