इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Sep 2018 08:11:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड http://www.shauryatimes.com/news/9958 Sat, 01 Sep 2018 08:11:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=9958 टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऐसा शर्मनाकरिकॉर्ड बना दिया है जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 29 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और उससे पहले ही आउट हो गए. ऋषभ पंत ने 47 मिनट तक पिच पर समय बिताया.

ऋषभ पंत ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद बगैर खाता खोले आउट होने के साथ ही इरफान पठान और सुरेश रैना की बराबरी कर ली. इरफान पठान साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 29 गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे.

इसके बाद साल 2011 में सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर यह कारनामा किया था. लेकिन अब इस सूची में पंत ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

सबसे ज्यादा गेंदों का सामना कर खाता खोले बिना आउट होने वाले भारतीय

गेंद    खिलाड़ी    विरुद्ध    जगह    वर्ष

29    इरफान पठान    पकिस्तान    बेंगलुरु    2004/05

29    सुरेश रैना    इंग्लैंड    द ओवल    2011

29    ऋषभ पंत    इंग्लैंड    साउथम्प्टन    2018

28    मुनाफ पटेल    वेस्टइंडीज    सेंट जॉर्ज    2005/06

25    संजय मांजरेकर साउथ अफ्रीका    डरबन    1992/93

]]>