इंग्लैंड को एक और झटका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 04 Jun 2019 18:06:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंग्लैंड को एक और झटका, आर्चर व रॉय पर लगा जुर्माना http://www.shauryatimes.com/news/44300 Tue, 04 Jun 2019 18:06:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44300 नाटिंघम : विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों हार के साथ ही इंग्लिश टीम को एक और झटका लगा है। आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जबकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रॉय को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रव्य अश्लीलता का उपयोग करने से संबंधित है। 15 प्रतिशत जुर्माना के अलावा, रॉय के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। पाकिस्तान की पारी के 14 वें ओवर के दौरान मिसफील्डिंग पर रॉय ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसे अंपायरों ने स्पष्ट रूप से सुना था। वहीं, आर्चर को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने से संबंधित है। तीनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मानते हुए सजा को स्वीकार कर लिया है,जिसके बाद किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

]]>