इंग्लैंड ने पलट दिया वन डे क्रिकेट का इतिहास – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 20 Jun 2018 06:43:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंग्लैंड ने पलट दिया वन डे क्रिकेट का इतिहास, बना डालें 481 रन http://www.shauryatimes.com/news/3891 Wed, 20 Jun 2018 06:43:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=3891 क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक के पन्नो पर मौजूदा ODI  रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने अपना नाम दर्ज करवाते हुए सबसे ज्यादा रनो का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है . कभी क्रिकेट की बादशाहत पर कायम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना कर इंग्लिश टीम ने नया कीर्तिमान बना डाला और एक बड़ी जीत भी हासिल की. इस बड़ी जीत के बाद मेजबान टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से निर्णायक बढ़त हासिल कर ली.इंग्लैंड

 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 444/3 रन का पिच;ला रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के के ही नाम है. इस पारी के मुख्य आकर्षण हेल्स के 92 गेंद में 147 (16 चौके और पांच छक्के) रन और जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद में 139 रन (15 चौके और पांच छक्के) रन रहे. इनके आलावा जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन का योगदान दिया. वही कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रन ठोक डालें जिनमे छह छक्के और तीन चौके लगाए वनडे के टॉप स्कोर

1. इंग्लैंड 481/6 रन- विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया- नॉटिंघम (2018)

2. इंग्लैंड 444/3 रन- विरुद्ध पाकिस्तान- नॉटिंघम (2016)

3. श्रीलंका 443/9 रन- विरुद्ध नीदरलैंड्स- एम्सटेलवीन (2006)

पहाड़नुमा स्कोर के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर सिमट का घुटने तक गई और मुकाबला इंग्लैंड ने 242 रनों से जीता.

]]>