इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) कानपुर में ग्रीन फील्ड बेस किचन का निर्माण करेगा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 19 May 2019 11:15:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक सर्विस ऑफर करता है http://www.shauryatimes.com/news/42442 Sun, 19 May 2019 11:15:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42442 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक सर्विस ऑफर करता है, जहां वेटलिस्टेड ट्रेन टिकट होल्डर्स को कन्फर्म होने के उनके चांस के बारे में जानने में मदद करता है। भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग ब्रांच आईआरसीटीसी यूजर्स को अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। आईआरसीटीसी के CNF प्रोबेबिलिटी फीचर के जरिए ट्रेन टिकटों की बुकिंग करते समय वेटिंग-लिस्टेड टिकटों के कंन्फर्मेशन चांस के बारे में जानने और रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन के बारे में जानने में मदद करता है।

आईआरसीटीसी पर जाकर वेटलिस्टेड या आरएसी बुकिंग के कन्फर्मेशन की जानकारी कैसे प्राप्त करें:

ट्रेन टिकट के कंफर्मेशन के चांस की जांच के लिए एक रजिस्टर्ड यूजर को आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन में लॉग इन करना है। यूजर ट्रेन, क्लास, यात्रा की तारीख और अन्य जानकारी के बाद आगे बढ़ सकता है।

जब यूजर किसी ट्रेन का चयन करने की जगह ‘चेक अवेलेबिलिटी एंड प्राइस’ ऑप्शन पर क्लिक करता है तो अगले पेज पर CNF प्रोबेबिलिटी टैब दिखता है।

आईआरसीटीसी पोर्टल यूजर को दूसरे पेज पर भेज देता है जो किसी खास ट्रेन की अवेलेबिलिटी स्टेट्स के बारे में जानकारी शो करता है। यूजर को अवेलेबिलिटी सेक्शन के अंदर CNF प्रोबेबिलिटी ऑप्शन मिल सकता है।

उस पर क्लिक करके व्यक्ति यात्रा के उस विशेष दिन के लिए चयनित ट्रेन के लिए रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन या कन्फर्मेशन के चांस के बारे में जान सकता है।  

]]>
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) कानपुर में ग्रीन फील्ड बेस किचन का निर्माण करेगा http://www.shauryatimes.com/news/25814 Thu, 03 Jan 2019 10:05:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25814 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) कानपुर में ग्रीन फील्ड बेस किचन का निर्माण करेगा। इसके बाद इस किचन में बनने वाले खाने की आपूर्ति ट्रेनों में की जाएगी और यात्री उसका स्वाद ले सकेंगे। लंबे समय से लटकी इस योजना को अब हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि बेस किचन के लिए सेंट्रल रेलवे स्टेशन परिसर में ही आइआरसीटीसी को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

आइआरसीटीसी द्वारा कानपुर में बेस किचन के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही है। यहां तक कि सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पर जमीन भी देख ली गई थी, लेकिन रेलवे बोर्ड से अभी तक हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से यह योजना ठंडे बस्ते में थी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे बोर्ड ने देश भर में नौ बेस किचन निर्माण का फैसला लिया है। पर्यावरण की दृष्टि से इन्हें ग्रीन फील्ड बेस किचन के रूप में बनाया जाएगा, जिसके निर्माण में आइआरसीटीसी पंद्रह करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके अलावा हरजत निजामुद्दीन, हावड़ा, राजेंद्र नगर पटना, सिकंदराबाद, विजयवाड़ा, चेन्नई, अहमदाबाद और रत्नागिरी में भी बेस किचन खोले जाने की योजना है।

कानपुर से ही होगा खाना सप्लाई

आइआरसीटीसी का एक बेस किचन नोएडा में है। अभीतक आइआरसीटीसी द्वारा संचालित ट्रेनों में खाने का सामान यहीं से लोड होता है। कानपुर में बेस किचन होने के बाद यात्रियों को और ताजा खाना मिल सकेगा।

]]>