इंडिया-सी के कप्तान अजिंक्य रहाणे (14) और अभिमन्यु मुकुंद (37) हालांकि कुछ खास नहीं कर सके – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Oct 2018 06:42:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इंडिया-सी के कप्तान अजिंक्य रहाणे (14) और अभिमन्यु मुकुंद (37) हालांकि कुछ खास नहीं कर सके http://www.shauryatimes.com/news/15856 Fri, 26 Oct 2018 06:42:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15856 शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत गुरुवार को इंडिया-सी ने इंडिया-ए को छह विकेट से हराकर देवधर ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। तीन चयनकर्ताओं की मौजूदगी में अंडर-19 के स्टार गिल ने 111 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए और बताया कि वह क्यों भारतीय क्रिकेट के लिए अगली बड़ी चीज बताए जा रहे हैं। 

वह दिन दूर नहीं जब वह पृथ्वी शॉ की ही तरह वह राष्ट्रीय टीम में खेलेंगे। 85 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी इंडिया-सी के लिए गिल ने अच्छी तरह से पारी को आगे बढ़ाया। उनका साथ इशान किशन (60 गेंद में 69 रन) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंद में 56 रन) ने दिया। केदार जाधव ने इससे पहले 25 गेंद में तेज 41 रन बनाकर इंडिया-ए को छह विकेट पर 293 रन तक पहुंचाया। 

उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन (69), अनमोलप्रीत सिंह (59) और नितीश राणा (68) ने भी बेहतरीन पारियां खेली। गिल ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। गिल ने तीन छक्के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर लगाए। अश्विन के अलावा कौल, धवल कुलकर्णी और मुहम्मद सिराज गिल को कोई परेशानी खड़ी नहीं कर सके। 

इंडिया-सी के कप्तान अजिंक्य रहाणे (14) और अभिमन्यु मुकुंद (37) हालांकि कुछ खास नहीं कर सके। इससे पहले एशिया कप के बाद अपना पहला मैच खेल रहे जाधव ने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई अंतिम तीन वनडे के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए। ईश्वरन और नितीश ने 76 रन की साझेदारी की। अंत में जाधव की तेज पारी से इंडिया-ए 300 रन के करीब पहुंचने में कामयाब रहा।

]]>