इनको मिली जगह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 24 Jul 2019 12:03:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने एशेज टी-20 के लिए घोषित की टीम, इनको मिली जगह http://www.shauryatimes.com/news/49869 Wed, 24 Jul 2019 12:03:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49869 हीदर नाइट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली एशेज टी-20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करेंगी. 20 वर्षीय स्पिन गेंदबाज मेडी विलियर्स को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड की अकादमी के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था.

अंकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 8-2 से आगे चल रही है और 8-8 से बराबरी पर आने के लिए मेजबान टीम को बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करके अर्न अपने पास रखी थी.

नाइट ने कहा, “यह लगभग एक मैच की टी-20 सीरीज जैसा है और हमें सभी तीन मैचों में अपना 100 प्रतिशत देने की जरूरत है. हमने 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की थी और अगर सीरीज 8-8 पर समाप्त हुई तो हमें अलग महसूस होगा.”

टीम: हीदर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमाउंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, जेनी गुन, एमी जोन्स, लौरा मार्श, नेट स्कीवर , आन्या शर्बसल, सारा टेलर, मैडी विलियर्स, लॉरेन विनफील्ड और डैनी वायट.

]]>