इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स का करें इस्तेमाल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Dec 2019 07:51:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Gmail से मेल भेजना होगा और भी आसान, इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स का करें इस्तेमाल http://www.shauryatimes.com/news/67951 Thu, 05 Dec 2019 07:51:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67951 Gmail को पूरी दुनिया में ई-मेल क्लाइंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। Gmail में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो यूजर्स का समय बचाने में मदद करते हैं। लेकिन कई बार हमें ऐसे शॉर्टकट्स की जानकारी नहीं होती है। नया मेल कंपोज करने से लेकर नए इंटरपेस में नेविगेट करने तक कई तरह के शॉर्टकट्स Gmail यूजर्स के लिए बनाए गए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही शॉर्टकट्स की जानकारी दे रहे हैं।

Gmail पर कीबोर्ड शॉर्टकट्स को ऐसे करें एक्टिवेट:

  • सबसे पहले आपको Gmail सेटिंग्स में जाना होगा। यह विकल्प आपको गियर आइकन में मिल जाएगा।
  • इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें और कीबोर्ड शॉर्टकट्स के लिए स्क्रॉल डाउन करें। इस विकल्प को ऑन कर दें।
  • इसके बाद नीचे जाकर Save Changes पर क्लिक करें।

Gmail अपने यूजर्स को कस्टम कीबोर्ड शॉर्टकट्स को क्रिएट करने का विकल्प भी देता है।

  • इसके लिए आपको सेटिंग्स पेज में जाकर एडवांस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Change your keyboard shortcuts को इनेबल करना होगा।
  • Action विकल्प पर जाकर कीबोर्ड की टाइप करें जिससे नया शॉर्टकट क्रिएट हो जाएगा।
  • इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दें।

ये हैं Gmail के शॉर्टकट्स:

  • पिछले मैसेज पर जाने के लिए Press P
  • नई कॉन्वर्सेशन पर जाने के लिए Press N
  • मेन विंडो पर जाने के लिए Shift + Esc
  • अगली चैट या मेल कंपोज करने के लिए Ctrl +
  • कंपोज्ड इमेल को भेजने के लिए Cmd/Ctrl + Enter
  • इमेल में cc जोड़ने के लिए Cms/Ctrl + Shift + C
  • bcc जोड़ने के लिए Cms/Ctrl + Shift + B
  • मेल में लिंक इंसर्ट करने के लिए Cms/Ctrl + K
  • स्पेलिंग सजेशन्स को ओपन करने के लिए Cmd/Ctrl + M
  • अगले पेज पर जाने के लिए G + N
  • पिछले पेज पर जाने के लिए G + P
]]>