इन छह तरह की परेशानियों के लिए रामबाण उपाय है कड़ी पत्ता – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Oct 2020 12:01:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इन छह तरह की परेशानियों के लिए रामबाण उपाय है कड़ी पत्ता http://www.shauryatimes.com/news/86935 Mon, 12 Oct 2020 12:01:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86935 अपने स्वास्थ्य को बेहतरीन रखने के लिए और किसी भी बीमारी का शिकार ना होने के लिए लोग लाखों जतन करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों को मुँह की खानी पड़ती है. ऐसे में अपने खाने में कई तरह के ऐसे मसालों को शामिल किया जा सकता है जो हेल्थ को सही बनाए रखे और इन्ही में शामिल है कड़ी पत्ता. जी दरअसल कड़ी पत्ते का इस्तेमाल अधिकांश घरों में किया जाता है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके वह फायदे जो आपने कभी नहीं सुने होंगे.

1. जिन लोगों को डाइबटीज होता है उन्हें कड़ी पत्ता अपने भोजन में शामिल करना चाहिए क्योंकि ऐसे करने से उन्हें समस्या से आसानी से छुटकारा मिल जाता हैं। इसी के साथ ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए कड़ी पत्ता बड़ा लाभदायक है.

2. कफ होने, कफ सूख जाने या फेफड़ों में जमाव की स्थिति में कड़ी पत्ता खाना चाहिए या फिर कड़ी पत्ते को पीसकर या फिर इसका पाउडर शहद के साथ सेवन करना चाहिए.

3. आयरन और फॉलिक एसिड का एक बेहतरीन स्त्रोत कड़ी पत्ता माना जाता है और आयरन सोखने में यह मदद करता है. इसी के साथ एनीमिया जैसी समस्याओं से कड़ी पत्ता बचाता है.

4. किसी भी तरह के त्वचा संबंधी रोग में कड़ी पत्ता फायदा देता है और लंबे समय से अगर आप मुहांसे या अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो हर दिन यह खा सकते हैं.

5. बालों को घना, काला और मजबूत बनाने के लिए नारियल तेल में कड़ी पत्ते को उबालकर बालों में लगा सकते हैं.

6. पाचन संबंधी समस्या हो या फिर दस्त लगने पर कड़ी पत्ते को पीसकर छाछ में मिलाकर पीया जा सकता है.

इस तरह कड़ी पत्ता आपके लिए रामबाण औषधि के रूप में काम करता है.

]]>