इन धाराओं के उल्लंघन का लगा आरोप – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 02 Oct 2020 06:44:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राहुल और प्रियंका समेत 203 नेताओं के खिलाफ दर्ज हुई FIR, इन धाराओं के उल्लंघन का लगा आरोप http://www.shauryatimes.com/news/85808 Fri, 02 Oct 2020 06:44:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85808 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 203 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. FIR में इन नेताओं के विरुद्ध कई सं धाराएं लगाई गई हैं. मुकदमा गौतमबुद्ध नगर पुलिस की तरफ से ही दर्ज किया गया है.

यह FIR धारा 144 का उल्लंघन करने और महामारी के दौरान आम लोगों का जीवन जोखिम में डालने के आरोप में IPC की धारा 188, और धारा 269, 270 के तहत दर्ज की गई है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगभग 200 कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस जाने के लिए DND के रास्ते नोएडा पहुंचे थे . इनके काफिले में तक़रीबन 50 गाड़ियां मौजूद थीं.

पुलिस ने कहा कि उस काफिले में मौजूद सभी लोगों को जनपद में धारा 144 लागू होने, कोरोना की स्थिति से अवगत कराते हुए आगे नहीं जाने का आग्रह किया गया, किन्तु काफिले में शामिल सभी कार्यकर्ता तथा वाहन यातायात के नियमों का उल्लघंन करते हुए तथा आम जनता के लिए यातायात में व्यवधान उत्पन्न करते हुए तेजी से यमुना एक्सप्रेस वे की ओर जाने लगे.

]]>