इस तरह के टैटू से भी बना सकते हैं खुद को स्टाइलिश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 09 Mar 2019 10:04:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इस तरह के टैटू से भी बना सकते हैं खुद को स्टाइलिश http://www.shauryatimes.com/news/35126 Sat, 09 Mar 2019 10:04:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35126 टैटू बनवाने का शौक आजकल सभी को है. इससे आप स्टाइलिश दिखाई देते हैं. आज के ज़माने में जिसे देखो वो टैटूसे अपने आपको स्टाइलिश और फैशनेबल बनाना चाहता है. इसी के चलते टैटू बनवाने में भी पीछे नहीं हैं. लेकिन आप जानते ही हैं टैटू बनवाने में दर्द बहुत होता है. लेकिन फैशन के नाम पर टैटू बनवाने वाले भी बहुत हो गए हैं. टैटू की रंग बिरंगी डिजाईन जब शरीर पर उकेरी जाती है तो इन से अंगो की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें अस्थायी टैटूपसंद होते है, तो कुछ को स्थायी टैटू पसंद होते है. ऐसे में आपको कुछ ऐसे टैटू बनाते जा रहे हैं जो आपको भी अच्छा लगेगा और फैशन भी बना रहेगा.

* अस्‍थायी टैटू 
ये टेटू अस्थायी होते है. या यूँ कहे की ये असमय के लिए बनाये जाते है. इनसे इंफेक्शन का खतरा काफी अधिक होता है क्योंकि इन्हें बनाने वाले प्रोफेशनल नहीं होते. इसलिए इन्हें अस्थायी समय के लिए बनवाया जाता है.

* धार्मिक टैटूज
कुछ लोगो को अपनी आस्था को हर समय दिखाना अच्छा लगता है. इसलिए वह ऐसे टेटू बनवाते है जिनमे भगवानो के चित्र सम्मिलित होते है.

* कॉस्मेटिक टैटू
इस तरह के टेटू शरीर की बनवत को ही चेंज कर देते है. जिनकी वजह से आपकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

* स्‍टीकर टैटू
ये टैटू बच्‍चों को बहुत भाते हैं, बच्‍चों के मनचाहे डिजाइन वाले टैटू बाजार में उपलब्ध हैं. इसे बनाने के लिए केवल मनचाहे डिजाइन वाले तथा कपडों से मैच करते स्‍टीकर शरीर के जिस हिस्से पर टैटू बनाना है वहां चिपका देते हैं, उसके ऊपरी हिस्से पर थोडा सा पानी लगाकर फिर हटा देते हैं.

* मेहंदी टैटू
मेहँदी की डिजाईन में भी टेटू बनवाए जाते है. इसके लिए शरीर के किसी भी हिस्से पर डिजाईन बनाया जाता है.

]]>