इस फिल्म में Hritik Roshan गणितज्ञ आनंद कुमार की निभा रहे भूमिका – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 04 Jun 2019 11:25:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Super 30’ का Trailer जारी कर दिया गया, इस फिल्म में Hritik Roshan गणितज्ञ आनंद कुमार की निभा रहे भूमिका http://www.shauryatimes.com/news/44265 Tue, 04 Jun 2019 11:25:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44265  फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘Super 30’ का Trailer जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैंl फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया हैl एक घंटे में ही इसे यूट्यूब पर 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया हैl

फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने instagram पर फिल्म के ट्रेलर को हाथों हाथ लेते हुए ऋतिक रोशन के अकाउंट पर लिखा है कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर ‘Super’ लगा हैl

वहीं फिल्म अभिनेत्री गौहर खान ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे ‘wow’ करार दिया हैl उन्‍होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है,’यह रहा ‘Super 30’ का ट्रेलर, मैं इस फिल्म की बहुत ही आतुरता से प्रतीक्षा कर रही हूंl’

यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने भी इस फिल्म के ट्रेलर पसंद किया है और लिखा है कि वह इस फिल्म को देखना चाहेंगीl अभिनेत्री अनीता हंसनंदानी ने भी इस ट्रेलर को पसंद किया हैl

तुषार बनर्जी ने एक ट्वीट में लिखा है,’फैंटम इस ऋतिक रोशन से ऐसा करा सकता हैl super 30 का ट्रेलर एक नंबर हैl’

ऋतिक रोशन के साझा किये ट्रेलर को सोशल मीडिया पर 4 लाख बार देखा गया है, जो यह दर्शाता है कि Super 30 का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैl

]]>