इस शख्स के पास से जब्त हुए वन्य जीव – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 18 Nov 2019 05:10:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इस शख्स के पास से जब्त हुए वन्य जीव, करता था तस्करी http://www.shauryatimes.com/news/65192 Mon, 18 Nov 2019 05:10:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65192 हैदराबाद में पुलिस ने जानवरों की तस्करी के आरोप में एक शख्स के खिलाफ शिकयत दर्ज की है। दक्षिण क्षेत्र टीम के सदस्य साउथ जोन टीम और वन विभाग की टीम ने मिलकर इस शख्स के पास से सोमवार को एक कछुआ और कई वन्य जीव जब्त किए हैं। 

तस्करीकर्ता का नाम सालेह बिन महम्मद बदम (Saleh Bin Mahammed Badam) बताया जा रहा है। वह हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा जिले का निवासी है।  पुलिस के मुताबिक, सालेह अपने भाई के साथ जानवारों को बेचने काम करता था। ज्यादार वह वुडलैंड क्षेत्र में अपने काम को अंजाम देता था। इसके लिए वह हैदराबाद सिटी में विज्ञापन भी दिखेंगे। इसके बाद उन्हें यहां से उन्हें बिजनेस होता रहा।

]]>