ईज ऑफ डूइंग बिजनेस भारत का लक्ष्य है – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Oct 2018 06:30:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी ने कहा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस भारत का लक्ष्य है, भारत बहुत जल्द बन जाएगी दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था http://www.shauryatimes.com/news/16336 Mon, 29 Oct 2018 06:30:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16336 भारत-जापान पार्टनरशिप इन अफ्रीका एंड डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब हमने 2014 में सरकार की ज़िम्मेदारी संभाली, तो विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस(व्यापार करने में आसानी) रैंकिंग में भारत 140वें स्थान पर था। अब भारत 100वें स्थान पर पहुंच गया है और हम बेहतर रैंकिंग की दिशा में काम कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस भारत का लक्ष्य है। जापान के पीएम शिंजो आबे और हमने मिलकर व्यापारिक कार्यों में आने वाली बहुत-सी अड़चनों को समाप्त कर दिया है। हमारी सरकार के 4.5 साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने अपनी लिस्ट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सबसे ऊपर रखा। 2014 में 140 स्थान से छलांग लगाकर अब हम 100 स्थान के अंदर आ गए हैं। एफडीआइ के नजरिए से भारत इस वक्त सबसे खुली अर्थव्यवस्था हो गई है। हम दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था हैं।’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत बहुत जल्द दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। भारत में जापान का निवेश बढ़ा है। हमने कारपोरेट टैक्स कम किया और आगे भी कर रहे हैं, ताकि छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिले। जापानियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत का आईटी सेक्टर बढ़ रहा है। हमने पहले भी कहा था कि हमारा सॉफ्टवेयर और आपका हार्डवेयर मिल जाए तो हम चमत्कार कर सकते हैं।

]]>